हनी बेनिफिट्स एंड साइड इफेक्ट्स – Honey Benefits and Side Effects in Hindi


शहद के फायदे विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए जान‍े जाते हैं। यह मधुमक्‍खीयों द्वारा फूलों के रस से बनाया जाता है। प्राचीन समय से ही शहद आयुर्वेद में औषधी के रूप में उपयोग किया जा रहा है। औषधीय गुणों से भरपूर शहद का उपयोग विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के उपचार में बिना किसी रूकावट के उपयोग किया जा सकता है। इस खाद्य तरल पदार्थ में 70 से 80 प्रतिशत तक प्राकृतिक चीनी होती है। शहद के फायदे मोटापा दूर करने में, डायबिटीज को नियंत्रित करने में, त्‍वचा सौंदर्य के लिए, पाचन को स्‍वस्‍थ्‍य रखने और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्याओं का प्रभावी उपचार करने में मदद करते हैं। आज इस लेख में आप शहद के फायदे और इससे जुडी अन्‍य जानकारीयां प्राप्‍त कर सकते हैं। Shad Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

शहद क्‍या है - What is Honey in Hindi

हनी क्‍या है यह कई ग्रंथों से यह स्‍पष्‍ट होता है। कि शहद के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य और सौंदर्य के लिए होते हैं। शहद एक ऐसा तरल पदार्थ है जो स्‍वाद में मीठा होने के साथ ही औषधीय गुणों वाला होता है। यह एक प्राकृतिक शर्करा का अच्‍छा उदाहरण है। शहद में एंटीऑक्‍सीडेंट की उच्‍च मात्रा होती है। अपने दैनिक आहार में शहद को शामिल कर आप त्‍वचा सौंदर्य को बढ़ा सकते हैं साथ ही यह विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को भी दूर कर सकता है। जिन लोगों को चीनी बहुत अधिक पसंद है उनके लिए यह प्राकृतिक चीनी के रूप मे सबसे अच्‍छा विकल्‍प है। यदि आप हनी बेनिफिट्स नहीं जानते है तो कोई बात नहीं शहद के फायदे जानने में आपकी मदद करेगें,जिससे कि आप इसका पूरा फायदा ले सकें। आइए जाने शहद के फायदे किस प्रकार हमारे स्‍वासथ्‍य के लिए अच्‍छे होते हैं। Honey Kya Hai in Hindi

हनी बेनिफिट्स फॉर हेल्‍थ एंड ब्‍यूटी - Health and Beauty Benefits Of Honey in Hindi

मीठे खाद्य पदार्थ के रूप में शहद का उपयोग किया जाता है। शहद के लाभ स्‍वास्‍थ्‍य और सौंदर्य के लिए भी जाने जाते हैं। शहद के पोषक तत्‍व और शहद के औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में शहद का प्रमुख स्‍थान है। आप शहद का इस्‍तेमाल कर पाचन समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। साथ ही आपको ऊर्जा दिलाने में भी मदद करता है। शहद का प्रयोग अनिद्रा की समस्‍या को भी दूर कर सकता है। शहद के फायदे मधुमेह रोगी के लिए होते हैं जो शुगर के स्‍तर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। शहद का उपयोग कर आप त्‍वचा की तमाम समस्‍याओं के निदान के साथ ही बालों को भी स्‍वस्‍थ्‍य रख सकते हैं। Honey Benefits For Health and Beauty in Hindi

शहद के औषधीय गुण - Nutrients of honey in Hindi

शहद में आयरन, मैग्‍नीशियम, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, बहुत से विटामिन जैसे कि विटामिन B1, B2, B3, B5 और B6 आदि भी होते हैं। इसके अलावा शहद में प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्‍सीडेंट, जीवाणुरोधी, एंटी-फंगल, एंटीबायोटिक आदि गुण होते हैं। शहद के इन्‍हीं गुणों के कारण यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।  आइए विस्‍तार से जाने शहद के फायदे क्‍या हैं। जिन्‍हें जानकर आप शहद का उपयोग किये बिना नहीं रह पाएगें। Shahad Ke Poshak Tatva in Hindi

शहद के फायदे ऊर्जा बढ़ाने में  - Honey Boost Energy in Hindi

शरीर को ऊर्जा दिलाने का सबसे अच्छा और प्राकृतिक तरीका शहद का सेवन है। प्राकृतिक ऊर्जा बूटस्‍टर के रूप में शहद के फायदे जाने जाते हैं। शहद का उपयोग आपके शरीर में प्राकृतिक शर्करा के स्‍तर को बनाए रखने में सहायक होते हैं। इसके अलावा शहद का इस्‍तेमाल शरीर में ऊर्जा और कैलोरी बढ़ाने का सबसे अच्‍छा तरीका होता है। जो लोग ऊर्जा की कमी के कारण बहुत ही जल्‍दी थक जाते हैं उनके लिए शहद बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। शहद के औषधीय गुण मधुमेह रोगी के लिए औषधी का काम करते हैं। यह उनके शरीर रक्‍त शर्करा के स्‍तर प्रभावित किये बिना ही उनके मीठा खाने की इच्‍छा को पूरा कर सकता है। इस तरह से शहद के स्वास्‍थ्‍य लाभ प्राप्‍त करने के लिए आप जैविक या कच्‍चे शहद का उपयोग कर सकते हैं। Shahad Ke Fayde Urja Badhane Me in Hindi

शहद के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने में -  Honey Benefits For Boost Immunity in Hindi

आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आपके शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली का स्‍वस्‍थ्‍य रहना आवश्‍यक है। यदि आप सामान्‍य संक्रमण और अन्‍य बीमारियों से बचना चाहते हैं विकल्‍प के रूप में शहद का उपभोग कर सकते हैं। शहद के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। शहद के औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में विभिन्‍न स्‍वासथ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए शहद का उपयोग किया जाता है। आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 1 गिलास गर्म पानी में 2 चम्‍मच शहद को मिलाकर प्रतिदिन सुबह खाली पेट सेवन करें। यदि आप इस पेय को और प्रभावी बनाना चाहते हैं तो इसमें दालचीनी पाउडर और नींबू के रस को भी मिला सकते हैं। Use Honey For Boost Immunity in Hindi

हनी बेनिफिट्स फॉर वेट लॉस  - Honey For Weight loss in Hindi

आज आधी से ज्‍यादा आवादी मोटापे का शिकार है। मोटापे को दूर करने के लिए न जाने कितनी दवाओं और एक्‍सरसाइज का उपयोग किया जाता है। लेकिन आप मोटापे का प्राकृतिक इलाज भी कर सकते हैं। शहद का उपयोग आपके मोटापे को कम कर सकता है। अध्‍ययनों के अनुसार नियमित रूप से शहद का सेवन आपकी भूख की इच्‍छा को कम करने में मदद करता है। आवश्‍यकता से अधिक खाने की इच्‍छा मोटापे का प्रमुख कारण होती है। शहद के लाभ हमारे शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को दूर करने, दिल को स्‍वच्‍छ रखने और फैट को कम करने में मदद करते हैं। यदि आप भी मोटापे से ग्रसित हैं तो शहद का लाभकारी उपयोग कर सकते हैं।  Honey Benefits For Weight Loss in Hindi

शहद के घरेलू नस्‍खें होंटो की सूजन के लिए - Honey Benefits Remove Swollen Lip in Hindi

क्‍या आप सुंदर चेहरे की इच्‍छा नहीं रखते हैं। आपके चेहरे की सुंदरता में आपके होंठों का विशेष योगदान होता है। यदि आप फटे होंठ या इनमें सूजन से परेशान हैं तो शहद का उपयोग करें। शहद का इस्‍तेमाल आपके होठों को प्राकृतिक रूप से मॉइस्‍चराइज करता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होंठो की सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते हैं। इस तरह से आप अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए शहद के गुणों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। Shahad Ke Gharelu Nuskhe Hotho Ke Liye in Hindi

शहद के फायदे पाचन को मजबूत करने में - Honey Benefits Improve Digestion in Hindi

इस औषधीय उत्‍पाद में ऐसे गुण होते हैं आपकी विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का प्रभावी इलाज कर सकते हैं। इन्‍हीं स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में पाचन भी शामिल है। हनी बेनिफिट्स फॉर पाचन क्‍योंकि इसमें उच्‍च मात्रा में रोगाणुरोधी पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। यदि आप पाचन संबंधी समस्‍याओं से परेशान हैं तो नियमित रूप से भोजन के पहले 1 से 2 चम्‍मच शहद का उपयोग करें। यह आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने के घरेलू उपायों में से एक है। Shahad Ke Fayde Pachan Ke Liye in Hindi

शहद के फायदे मधुमेह के लिए - Honey Benefits for Regulate Blood Sugar in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं कि शहद का उपयोग प्राकृतिक मिठास प्राप्‍त करने के लिए करते हैं। इसलिए शहद के फायदे मधुमेह रोगी के स्‍वास्‍थ्‍य के अच्‍छे माने जाते हैं। डायबिटीज रोगीयों पर किये गए अध्‍ययनों से स्‍पष्‍ट होता है कि शहद के लाभ शरीर में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। शहद में प्राकृतिक ग्‍लूकोज और फ्रक्‍टोज होते हैं जो खून में शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित करते हैं। इसलिए मधुमेह रोगी के लिए शहद का सेवन मीठा खाने की इच्‍छा को पूरा करता है। साथ ही शहद शरीर में शुगर लेवल को भी निश्चित स्‍तर पर बनाए रखने में सहायक होता है। Shahad Ke Fayde Madhumeh Ke Liye in Hindi

शहद पेट दर्द के लिए लाभदायक - Honey Benefit For Stomach Ache in Hindi

आयुर्वेद में पेट दर्द का प्रभावी उपचार करने के लिए शहद का उपयोग किया जाता है। आपके पेट के दर्द या ऐंठन को दूर करने का घरेलू नुस्‍खा के रूप में शहद का उपयोग किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि शहद हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही यह पेट में मौजूद विषाणुओं को भी नष्‍ट करने में सहायक होता है। इसलिए आप पेट दर्द का उपचार करने के लिए शहद का उपयोग कर सकते हैं। आप 1 चम्‍मच शहद लें और इसमें आधा चम्‍मच दालचीनी पाउडर को मिलाकर सेवन करें। निश्चित ही शहद पेट दर्द को ठीक करने में आपकी मदद कर स‍कता है। Shahad Ke Fayde Pet Dard Ke Liye in Hindi

शहद के गुण खांसी को करें ठीक - Health Benefits of Honey-Treat Coughs in Hindi

हम अपनी सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के उपचार के लिए घरेलू उपायों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। शहद भी एक ऐसा ही प्राकृतिक खाद्य पदार्थ है। शहद के फायदे सर्दी, खांसी जैसी सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यदि आपको सर्दी के कारण खांसी आ रही है तो 2 चम्‍मच शहद का सेवन करें। यह आपको आराम दिला सकता है। इसके अलावा यदि आपको गले में दर्द हो रहा है तो आप दिन में 2 बार शहद का सेवन करें। शहद के एंटीबायोटिक तत्‍व संक्रमित जीवाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं। इस तरह से आप शहद के फायदे खांसी को दूर करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। Shahad Ke Gun Khansi Ko Thik Kare in Hindi

शहद के लाभ घाव व जलन में - Benefits of Honey Healing wounds in Hindi

हनी एक ऐसा प्राकृतिक उत्‍पाद है जो स्‍वादिष्‍ट होने के साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर है। अपने एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुणों के कारण शहद घावों का इलाज कर सकता है। यदि आप चोट या घाव को जल्‍दी ठीक करना चाहते हैं तो औषधी के रूप में शहद का सेवन कर सकते हैं। शहद के औषधीय गुण शरीर के घावों को ठीक करने में मदद करते हैं। Shahad Ke Labh Ghav Ke Liye in Hindi

हनी बेनिफिट्स फोर स्किन - Benefits and Uses of Honey for Beauty

हनी बेनिफिट्स फॉर स्किन ऐसा हम नहीं बल्कि शोधकर्ता बताते हैं। ऐसा शहद में मौजूद पोषक तत्‍वों, एंटीऑक्‍सीडेंटों और रोगाणुविरोधी गुणों के कारण है। इसलिए प्राचीन समय से ही शहद का उपयोग सौंदर्य उत्‍पादों के साथ प्रमुख घटक के रूप में किया जाता है। आइए जाने शहद के फायदे हमारी त्वचा के लिए किस प्रकार हैं। Shahad Ke Fayde Twacha Ke Liye in Hindi

शहद के फायदे झुर्रीयां हटाने में - Honey Use for Remove Wrinkles in Hindi

स्किन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए शहद का उपयोग आयुर्वेद के अलावा विज्ञान भी करता है। सौंदर्य विशेषज्ञय बताते हैं कि शहद में नेचुरल साल्‍ट होता है। जिसके कारण शहद त्‍वचा की ऊपरी पर‍त में नमी बनाए रखता है। त्‍वचा में नमी झुर्रीयों को आने से रोकने में मदद करती हैं। इस तरह से त्‍वचा मॉइस्‍चराइज रखने का सबसे सस्‍ता और प्रभावी तरीका शहद का उपयोग हो सकता है। यदि आप लंबे समय तक जवां बने रहना चाहते हैं तो शहद का सेवन और त्‍वचा में इसका उपयोग कर सकते हैं। Shahad Upyog Wrinkle Ko Roke in Hindi

शहद के घरेलू नुस्‍खें हाथों को नरम रखने में - Benefits of honey Make Hands Soft in Hindi

आपके हाथों की त्‍वचा में नमी न होने से फटने लगती है साथ ही यह आपके वयक्तिगत जीवन को भी प्रभावित कर सकती है। क्‍योंकि आपके हथेलियों से निकलने वाली मृत कोशिकाएं आपकी सुंदरता और व्‍यक्तित्‍व दोनो पर ही नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकती हैं। आप अपने हाथों को नरम और चिकना बनाने के लिए शहद का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके हाथों को मॉइस्‍चराज रखने के साथ ही प्राकृतिक पोषण भी उपलब्‍ध कराता है। इस तरह से शहद का उपयोग आपके हाथों के लिए भी लाभकारी हो सकता है। Shahad Ke Upyog Soft Hand Ke Liye in Hindi

शहद के फायदे रूखे बालों के लिए - honey Benefits Fight Dry Hair in Hindi

चाहे महिला हो या पुरुष दोनों ही ड्राई हेयर प्राब्‍लम से परेशान रहते हैं। लेकिन इस समस्‍या का प्राकृतिक उपचार शहद के रूप में मौजूद है। नेश्‍नल हनी बोर्ड के रिकार्डों से स्‍पष्‍ट है कि शहद में प्राकृतिक रूप से ऐसे घटक मौजूद रहते हैं जो नमी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इसलिए शहद का उपयोग बालों में करने से यह ड्राई हेयर का उपचार कर सकते हैं। इस तरह से शहद रूखे बालों के घरेलू उपाय का सबसे अच्‍छा विकल्‍प माना जाता है। Shahad Ke Upyog Healthy Hair Ke Liye in Hindi

शहद के नुकसान - Honey side effects in Hindi

सामान्‍य रूप से शहद का उपयोग मानव कल्‍याण के लिए किया जाता है। जिसे किसी भी वर्ग के स्‍त्री व पुरुषों द्वारा उपयोग किया जा सकता है। लेकिन फिर भी शहद का उपयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। क्‍योंकि कुछ लोग शहद के प्रति अतिसंवेदनशील हो सकते हैं।
1 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्‍चों को शहद का सेवन नहीं कराना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि शहद में बोटुलिज्‍म (Botulism) विषाक्‍ता का खतरा अधिक होता है।
जिन लोगों को पराग से संबंधित एलर्जी होती हैं उन्‍हें शहद का उपयोग करने से बचना चाहिए।
रोडोडेंड्रोन (Rhododendrons) नामक पेड़ से बना शहद का कुछ स्थितियों में हानिकारक हो सकता है। क्‍योंकि इसका उपयोग लो ब्‍लड प्रेशर, दिल की समस्‍याएं, चेस्‍ट पेन आदि स्‍वासथ्‍य समस्‍याओं को बढ़ा सकता है। Honey ke Nuksan in Hindi

शहद के फायदे, शहद के फायदे चेहरे पर, शहद के गुण, शहद के उपयोग, शहद के औषधीय गुण, शहद के लाभ, शहद का इस्‍तेमाल, शहद का प्रयोग shahad ke fayde, shahad ke fayde chehare par, shahad ke Upyog, shahad ke gun, shahad ke ausdhiya gun, shahad ke labh, shahad ka Istemal, shahad ka proyog